अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
प्रशासन की आँखें बन्द बाइकर्स गैंग श्रद्धालुओ की आस्था से लगातार कर रहा हैं खिलवाड़

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
अयोध्या: राम नगरी में तेजी के साथ फल फूल रहा है बाइकर्स गैंग का धंधा, आपको बताते चले अयोध्या में उमड़े आस्था के सैलाब को देखते हुए मौका परस्त बाइकर गैंग कर रहा है मन माफिक वसूली, 1 किलोमीटर का ₹100 ले रहे हैं चार्ज, श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने के नाम पर कर रहे हैं ठगी, बाइकर गैंग के कई श्रद्धालु हुए शिकार, उदया चौराहा, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन,टेढ़ी बाजार और चूड़ामणि चौराहे पर सक्रिय हैं बाइकर्स गैंग।
परन्तु अफसोस की प्रशासन की आँखें अभी तक बन्द है। अब देखना ये है कि श्रद्धालुओ की आस्था से ये खिलवाड़ कब तक चलता रहेगा।