उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के वेब पोर्टल का शुभारंभ

  • रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने आज अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के प्रचार-प्रसार और गतिविधियों की निगरानी के लिए एक विशेष वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत सहकारी संगठनों द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को डिजिटल रूप से जनता के समक्ष प्रस्तुत करने और मॉनिटर करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

इस पोर्टल के माध्यम से समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों में जन भागीदारी भी करायी जा सकेगी। यह पोर्टल सहकारी गतिविधियों को प्रचारित करने, युवाओं से जुड़ने और सहकारिता आंदोलन की सशक्त उपस्थिति स्थापित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इसके माध्यम से सहकारी संगठनों को एक डिजिटल मंच मिलेगा, जिससे वे अपनी पहलों को व्यापक स्तर पर साझा कर सकेंगे।

इस अवसर पर सहकारिता विभाग के आयुक्त एवं निबंधक कार्यालय को ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड करने की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई, जिससे विभागीय कार्यों में दक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

Launch of web portal of International Year of Cooperatives

कार्यक्रम के दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न सहकारी संगठनों की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू, अयुक्त एवं निबंधक सहकारिता अनिल कुमार सिंह, प्रबंध निदेशन उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक आर. के. कुलश्रेष्ठ, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन श्रीकांत गोस्वामी, समस्त संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता, उपाअयुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button