प्रयागराज में भगदड़ पर अखिलेश यादव का बयान, घायलों के लिए तत्काल मदद की अपील

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह विष्ट
प्रयागराज: महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना में श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है। इस हादसे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाने की सलाह दी।
अखिलेश यादव ने कहा, “हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में भेजकर तुरंत इलाज की व्यवस्था की जाए।” उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मृतकों के शवों की शिनाख्त कर उनके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाने का कार्य जल्द पूरा किया जाए।
हादसे के बाद उठाए जाने वाले कदमों पर सुझाव:
घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
मृतकों के शवों को चिन्हित कर परिजनों को सौंपने और उनके निवास स्थान तक भेजने की व्यवस्था की जाए।
बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को मिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए।
‘शाही स्नान’ की परंपरा को जारी रखते हुए, सुरक्षित और व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए।
श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की और सरकार से अनुरोध किया कि श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी और अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जाएं।
अखिलेश यादव ने हादसे में घायल हुए सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए सरकार को इस घटना से सबक लेने और भविष्य में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी।