कम्पोजिट विद्यालय मड़िहान का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाह अनुदेशकों पर गिरी गाज

- रिपोर्ट: चन्दन दुबे
मिर्जापुर: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 5मार्च 2025 को दोपहर कम्पोजिट विद्यालय मड़िहान का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुदेशक अनूप कुमार सिंह और चंचला उपाध्याय अनुपस्थित पाए गए, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उनके नवीनीकरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि शिक्षकों की कमी के बावजूद सहायक अध्यापक कुलदीप सोनी को एआरपी बना दिया गया है और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को डायट पटेहरा भेज दिया गया है। इस पर उन्होंने बीएसए को आदेश दिया कि एआरपी को विद्यालय से ही संबद्ध किया जाए ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो।
विद्यालय में अव्यवस्था देखकर डीएम ने प्रभारी प्रधानाध्यापक विनीता सिंह को निर्देश दिया कि खाली पड़े कक्षों को साफ कराकर कक्षाएं चलाई जाएं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षा 3 और 4 के बच्चों से गणित के सवाल हल कराए और हिंदी की किताब पढ़वाई। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने और सभी शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि दोबारा निरीक्षण में गड़बड़ी पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी।