निजी स्कूलों की मनमानी फीस और लूट के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन

- रिपोर्ट: अमित कुमार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष चेतनारायण सिंह और महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि आज़ाद भारत के लोकतंत्र में निजी स्कूल लूटतंत्र का रूप ले चुके हैं। प्रदेश भर में नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है, और इसी के साथ निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि की जा रही है। साथ ही, स्कूल अपनी तय दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म महंगे दामों पर खरीदने का दबाव अभिभावकों पर बना रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों और कल्याणकारी शासन के सिद्धांतों के खिलाफ बताते हुए राज्यपाल से मांग की कि इस लूटतंत्र पर तुरंत रोक लगाई जाए। ज्ञापन में फीस, किताबों और यूनिफॉर्म को लेकर न्यायसंगत और छात्र हितैषी नियमावली जल्द बनाने की मांग की गई।
इस मौके पर कांग्रेस नेता शीतला पाठक ने मीडिया को जानकारी दी कि ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, उग्रसेन मिश्रा, राम अभिलाख पांडे, राम अवध, करामराज यादव, अनिल तिवारी, सैलेंद्र मणि पांडे, अनिल सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, राम सागर रावत (दलित प्रकोष्ठ), रामेंद्र त्रिपाठी (युवा कांग्रेस), राम चरित्र वर्मा (किसान प्रकोष्ठ), बसन्त मिश्रा (सेवा दल) समेत कई अन्य प्रमुख नेता शामिल रहे।
कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण को अभिभावकों और छात्रों के हितों पर कुठाराघात बताया है और राज्य सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।