मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर दौरा आज

- रिपोर्ट: सुनील जायसवाल
सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान, वे कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का हिस्सा बनेंगे, जिसमें प्रमुख रूप से धार्मिक और विकास योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा।
शाकंभरी देवी मंदिर में दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में दर्शन करेंगे। साथ ही, शाकंभरी देवी से संबंधित पर्यटन योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 40 मिनट तक शाकंभरी देवी मंदिर में रहेंगे।
मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी का दौरा
इसके पहले, सीएम योगी पुँवारका स्थित मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे।
युवा उद्यमी योजना एवं ऋण योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण
मुख्यमंत्री जनमंच सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में युवा उद्यमी योजना एवं ऋण योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरित करेंगे।
सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक
सीएम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
समय और सुरक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर दौरा सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक रहेगा, जिसमें वे लगभग 6 घंटे सहारनपुर में बिताएंगे। उनके दौरे के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।