उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
रोडवेज बस चालक ने बाईक सवार को जान से मारने की, की कोशिश।

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
हाथरस: एक रोडवेज बस चालक ने एक बाइक सवार युवक को बस की खिड़की से लटकाकर करीब 1 किलोमीटर तक दौड़ा दिया।
बताया जा रहा है, कि किसी बात को लेकर बस चालक और बाइक सवार में कहासुनी हो गई थी।
जिसके बाद गुस्साए चालक ने यह खतरनाक कदम उठा लिया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि युवक बस की खिड़की से लटक रहा है।
और अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है। जबकि बस तेज़ी से सड़क पर दौड़ रही है।
मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन जांच में जुट गया है। किसी तरह बची युवक की जान।