उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
मुंबई से देवरिया तक CCTV की नज़र, मालिक ने फोन पर देखी चोरी, पुलिस ने रंगे हाथ पकड़े तीन चोर।

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
देवरिया: यूपी के देवरिया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां मुंबई में बैठे एक मकान मालिक ने अपने घर में चोरी होते देखी और पुलिस को सूचना देकर वारदात टलवा दी।
दरअसल, बंद पड़े घर में तीन चोर घुसे और सामान समेटने लगे, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि मकान में लगे CCTV कैमरे इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। घर मालिक ने अपने मोबाइल पर चोरी का लाइव देखा और तुरंत देवरिया पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घर को चारों तरफ से घेर लिया और तीनों चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।