उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
माह-ए-रमज़ान के आखिरी जुमा (अलविदा) की नमाज़ को लेकर पुलिस अलर्ट

रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: पुलिस ने पश्चिमी ज़ोन के संवेदनशील इलाकों में अलविदा की नमाज़ को सकुशल अदा कराने के लिए अलर्ट जारी किया है। आगामी ईद-उल-फित्र और अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
DCP वेस्ट, विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में पश्चिमी ज़ोन के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें ADCP वेस्ट धनंजय सिंह कुशवाहा, ACP चौक राजकुमार सिंह और कई थानों के SHO भी मौजूद रहे।
RRF, PAC बल और भारी पुलिस फोर्स के साथ DCP विश्वजीत श्रीवास्तव ने यह फ्लैग मार्च किया।
पुलिस ने आम जनमानस से अपील की कि वे त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ सकुशल मनाएं। साथ ही, माहौल बिगाड़ने वालों और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नज़र रहेगी।
संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी पुलिस की लगातार निगरानी रहेगी।