एसयूवी मालिक रफ्तार के सौदागर गिरफ्तार, गाड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही थी

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: लुलु मॉल के पास एक इंजीनियर ने अपनी एसयूवी तेज़ रफ्तार में दौड़ाई, जिससे एक गंभीर हादसा हुआ।
तेज़ रफ्तार में दौड़ रही एसयूवी की टक्कर से स्कूटी पर सवार भाई-बहन सड़क पर गिर गए। इसके बाद एसयूवी ने स्कूटी को अपनी गाड़ी में फंसा लिया और कई किलोमीटर तक घिसटते हुए चलती रही। इस दौरान सड़क पर चिंगारियां फैलती रही, लेकिन एसयूवी की रफ्तार कम नहीं हुई।
राहगीरों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एसयूवी मालिक और इंजीनियर बृजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र की है। ऐसे रफ्तार के सौदागरों पर कड़ी कार्यवाही की जरूरत है। इस तरह के मामलों में आरोपी का लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त कर दिया जाना चाहिए और गाड़ी चलाने पर भी बैन लगा दिया जाना चाहिए। पुलिस प्रशासन को हर एक रफ्तार के सौदागर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, चाहे वह कोई भी हो, उसे बिल्कुल भी बख्शा न जाए।