रानी लक्ष्मीबाई वार्ड की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़!
रमजान के पवित्र महीने में गंदा पानी पीने को मजबूर नागरिक, प्रशासन बेखबर!

रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: लाटूश रोड स्थित रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में जल संकट और दूषित पानी की आपूर्ति से जनता परेशान है। रमजान के इस पवित्र महीने में रोज़ेदार और आम नागरिक गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रहा है।
नलों से आ रहा बदबूदार और दूषित पानी
स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले कई दिनों से क्षेत्र में मुख्य पाइपलाइन से गंदा और मटमैला पानी आ रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि उन्होंने सभासद शफीकुर रहमान (चाचा) से कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जनता में आक्रोश
इस समस्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि पानी में गंदगी, कीचड़ और दुर्गंध आ रही है। वीडियो के वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन नगर निगम और जल विभाग अब भी आंखें मूंदे बैठे हैं।
रहवासियों का कहना है कि यह कोई नई समस्या नहीं है। हर साल गर्मियों और बरसात के समय यही हाल होता है, लेकिन प्रशासन केवल आश्वासन देता है।