उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
लखनऊ पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में की नई पहल, क्रिमिनल सर्विलांस एंड मॉनिटरिंग टीम का किया गठन

रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक नई पहल करते हुए ‘ईगल मोबाइल’ नाम से एक विशेष क्रिमिनल सर्विलांस एंड मॉनिटरिंग टीम का गठन किया है।
पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर इस टीम का गठन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य अपराधियों की सतत निगरानी रखना और उनका विस्तृत डोजियर तैयार करना है।
इस योजना के तहत लखनऊ के 51 थानों में टीमों का गठन कर तैनाती की गई है। प्रत्येक थाने में दो पुलिसकर्मियों—एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल रैंक के अधिकारी—को इस कार्य के लिए नामित किया गया है।
‘ईगल मोबाइल’ टीमों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे हाई-टेक तरीकों से निगरानी और मॉनिटरिंग कार्य को अंजाम दे सकें।
यह कदम अपराध पर नकेल कसने और लखनऊ को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।