महावीर जयंती पर नगर निगम के आदेश की अनदेखी, कई इलाकों में खुलीं मांस की दुकानें

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: महावीर जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर निगम द्वारा मांस, मछली और मुर्गा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन शहर के कई इलाकों में इस आदेश की खुलेआम अवहेलना की गई। चारबाग, कैसरबाग, उदयगंज, फूलबाग और सदर जैसे क्षेत्रों में अधिकतर मांस की दुकानें खुली रहीं।
नगर निगम ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए गुरुवार को सभी मांस की दुकानें बंद रखी जाएं, लेकिन दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं दिखा। कई स्थानों पर न तो आदेशों का पालन हुआ, न ही नगर निगम का कोई डर नजर आया।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके, दुकानदारों में प्रशासनिक सख्ती का कोई भय नहीं दिखा।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई हों। आए दिन धार्मिक त्योहारों और खास अवसरों पर जारी प्रतिबंधों को नजरअंदाज कर मांस की दुकानें खुल जाती हैं।
अब सवाल यह है कि क्या नगर निगम इन आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने में असमर्थ है या फिर दुकानदारों को नियमों की परवाह ही नहीं रह गई? लोगों की मांग है कि नगर निगम को ऐसे मामलों में सख्त रवैया अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।