अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
लखनऊ: CBI का बड़ा खुलासा, रेलवे में 26 गिरफ्तार, 6 अफसरों पर FIR दर्ज

- रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा
रेलवे भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का बड़ा खुलासा हुआ है। CBI ने इस मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और 6 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
CBI की जांच में 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पूरी रात चली छापेमारी में गैंग को रंगे हाथों पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि यह गड़बड़ी रेलवे की विभागीय परीक्षा से जुड़ी हुई है, जिससे कई उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर लग गया है।
रेलवे परीक्षाओं में धांधली की खबरें पहले भी आती रही हैं, लेकिन इस बार मामला सीधे रेलवे विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जुड़ा है। CBI की इस कार्रवाई के बाद रेलवे बोर्ड और केंद्र सरकार ने भी इस घोटाले पर कड़ी नजर बनाए रखी है।