उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत

लखनऊ में 1028 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

  • रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पॉलिटेक्निक मुंशी पुलिया 4 लेन फ्लाईओवर और खुर्रम नगर 4 लेन फ्लाईओवर सहित 1028 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

इसके अलावा, दोनों उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सहित कई विधायक, MLC और अन्य जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

लखनऊ को मिलेगी बड़ी सौगात
इन परियोजनाओं से लखनऊ के यातायात में बेहतर कनेक्टिविटी और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। खासकर पॉलिटेक्निक मुंशी पुलिया और खुर्रम नगर फ्लाईओवर शहर के ट्रैफिक जाम की समस्या को काफी हद तक दूर करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में सड़क एवं बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में विकास की गति और तेज होगी।

आगे की योजनाएं
इन परियोजनाओं के साथ ही, लखनऊ और प्रदेश में अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को भी गति दी जाएगी। राज्य सरकार ने भविष्य में शहर को और बेहतर सड़क नेटवर्क और सुविधाओं से जोड़ने का संकल्प लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button