बजट पूरी तरह से निराशाजनक और आंकड़ों की जादूगरी- अजय राय

लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मोदी सरकार के बजट 2025-26 को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट पूरी तरह से निराशाजनक और आंकड़ों की जादूगरी हैं। उन्होंने ने कहा कि भारत की कुल आबादी 145 करोड़ के ऊपर मौजूदा समय में करीब 711.8 अरब डॉलर का कर्ज है। इस लिहाज से हर शख्स पर करीब-करीब 490 डॉलर का कर्जदार है। दो कार्यकाल पूरा करने के बाद भी मोदी सरकार इस देश के आर्थिक विकास को सही दिशा देने में विफल साबित हुई है। कांग्रेस प्रति अध्यक्ष ने बजट पर अपनी तीखी प्रक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट आम जनता की आकांक्षाओं पर बिल्कुल खरा नहीं उतर पाया है। उक्त बजट पूरे देश के मेहनत किसानों, महिलाओं और सरकारी गैर सरकारी कर्मचारी आम नागरिकों के आर्थिक विकास की बात होनी चाहिए। यह बजट आम जनता की आकांक्षाओं पर बिल्कुल खरा नहीं उतर पाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस बजट में किसानों के हित में कोई महत्वपूर्ण घोषणा नहीं की गई है, जिससे आज देश का अन्नदाता खुद को ठगा महसूस कर रहा है। बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भी सरकार का नकारात्मक रवैया ही दिखा। युवाओं के रोजगार सृजन की बजट में कोई ठोस योजना नहीं दी गई है। अजय राय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार आज जिन बैसाखी से चल रही है,उसी की ओर पर ध्यान दिया गया हैं। पेश बजट में बिहार को छोड़कर के बाकी देश के राज्यों का आर्थिक और सामाजिक विकास दांव पर लगा दिया गया है।”