उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतराजनीति

अगर बीजेपी गलत भाषा का प्रयोग करेगी तो समाजवादी पार्टी भी उसका मुहंतोड़ जवाब देगी- अखिलेश यादव

  • रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी लखनऊ में प्रेस वार्ता की। पार्टी आफिस में दीप प्रज्वलित कर देश के प्रतिष्ठित “साहित्यिक सम्मान” कार्यक्रम की शुरुआत की। सपा के वरिष्ठ नेता व सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव व महाराष्ट्र से सपा नेता अबु आसिम आज़मी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।
अखिलेश यादव की प्रस्वर्ता में कहा कि सपा और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर छिड़े संग्राम को लेकर अखिलेश यादव ने पार्टी का पक्ष रखा। अखिलेश यादव ने कहा हमनें पहले गलत भाषा का प्रयोग नहीं किया है , बीजेपी लगातार भाषा की मर्यादा तोड़ रही है , जब समझौता हो गया था तब इसको कौन तोड़ रहा है । बीजेपी पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही ,हमारी सैकड़ों शिकायतें पड़ी हैं। अखिलेश यादव ने कहा इससे पहले हमारा समझौता हुआ था कि भाजपा के लोग गलत भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे और अगर वह गलत भाषा का प्रयोग करें तो समाजवादी पार्टी का जवाब देगी समझौता हुआ था। समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ कई FIR करवाई लेकिन किसी एक में भी कार्यवाही नहीं की और लगातार भाजपा के लोग समाजवादी लोगों के लिए गलत भाषा का प्रयोग करते हैं।

अखिलेश यादव ने व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल पर बोले

वो हमारी पार्टी का सोशल मीडिया नहीं चला रहे पहली बात। वो हमारे व्यापार दल के नेता बनाए गए और वो व्यापारियों के साथ हो रहे भेद भाव की बात सामने रख रहे हैं। GST को लेकर व्यापारी चिंतित है और सरकार के इलेक्टोरल बॉन्ड की वजह से हमें महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं चीजों की वजह से महंगाई बढ़ रही है। और यहीं बात वो उठा रहे। बीजेपी के लोग ने पुलिस को पूरा बीजेपी बना दिया है और मैं कहूंगा की आप बीजेपी वाली टोपी लगाइए।
Police Commissionerate सबसे ज़्यादा कुंभ में फेल हुआ 300 किलोमीटर लंबा जाम। इस आयोजन ने इनके विकसित भारत की पोल खोल दी और जो पोल खुलने से डर रहे वो सपा सोशल मीडिया पर हमला कर रहे।

बजट पर बोले अखिलेश यादव

बहुत जल्द ही यूपी का बजट आने वाला है उसमें सभी बात सामने आ जाएगी। यूपी सरकार ने इन्वेस्टर summit किया लेकिन तब भी कोई MOU नहीं हुआ इन्वेस्टमेंट का और ना कोई पॉलिसी बनी। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में कमिश्नर सिस्टम पूरी तरह फेल है। बीजेपी के लोग आंकड़ों में झूठ बोलते हैं, हमारी जानकारी के अनुसार अभी तक कुम्भ में 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके होंगे लेकिन ये बता नहीं रहे, लेकिन आगे चल कर कोई रिसर्च होगी तो इसलिए वो गलत आंकड़े बता रहे। कई बुजुर्ग लोग स्नान नहीं कर पाए, सम्राट हर्ष वर्धन के समय बहुत ज्यादा दिनों का कुंभ होता था कई बार 75 दिन का भी महाकुंभ हुआ इसलिए हमे सरकार से कहना है की जो लोग स्नान नहीं कर पाए, कई लोगों की जानें गई कई लोग की मौत रोड एक्सिडेंट में हुई। इसके समय को बढ़ा दिया जाए।
डिजिटल कुंभ की बात हुई लेकिन अबतक डिजिट नहीं आए।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button