महाकुम्भ में मची भगदड़, 17 श्रद्धालुओं की गई जान, कई घायल

- रिपोर्ट: त्रिभुवन नाथ शर्मा
प्रयागराज: महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या को लेकर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई है। फिलहाल सात लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाकुंभ में संगम स्थली पर मची भगदड़ के बाद आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। अखाड़ा परिषद ने यह फैसला लिया है। मेला प्रशासन ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से फिलहाल अखाड़ों के अमृत स्नान को रोकने की अपील की है, जिसके बाद फिलहाल यह अमृत स्नान रोक दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भगदड़ के बाद अमृत स्नान को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अखाड़े वापस अपने कैंप में लौट रहे हैं।
कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्यकारी अधिकारी अकांक्षा राणा ने कहा, ‘संगम रूट पर कुछ बैरियर्स के टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है।
हादसा संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुआ है। लगातार एंबुलेंस से घायल अस्पताल लाए जा रहे हैं। सभी घायलों को मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद बंद किया गया लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग
आपको बता दें की कुंभ में 2:00 बजे घटना के बाद में लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग -महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं। दो पहिया वाहन चालकों को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जिले में प्रवेश कर चुके प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को जगह-जगह बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है।