निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ विद्यालय में बालिकाओं, शिक्षकों को दी गई सी.पी.आर ट्रेनिंग

रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: 08/02/2025 दिन शनिवार को ,संस्था *जी.एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी,लखनऊ(हेल्पिंग हैंडस ग्रुप) के सहयोग से और अपोलो हॉस्पिटल, लखनऊ के सौजन्य से योगानंद बालिका विद्यालय, टिकैत राय तालाब रोड,राजाजीपुरम,लखनऊ परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं, शिक्षकों और उपस्थित कार्यकर्त्तागणों को सी.पी.आर ट्रेनिंग 30 मिनट्स का प्रशिक्षण भी करवाया गया । जिसमें विभिन्न अनुभवी चिकित्सको की उपस्थिति में जांचे भी हुई और लगभग 250 बच्चों ने विभिन्न जांचे करवाई और CPR ट्रेनिंग के द्वारा स्कूली बच्चों को अनुभवी डॉक्टर की उपस्थित में ह्रदय रोग के उपचार के लिए विस्तार से बताया. कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य महोदया डॉ साधना श्रीवास्तव के कर कमलों से हुआ
सभी अध्यापक मण्डल ने अपने स्वास्थ्य का परिक्षण अपोलो के द्वारा आये अनुभवी चिकित्सकों की उपस्थिति में करवाया गया और संस्था के द्वारा भगवान राम की फोटो श्री वीरेंद्र कुमार ने प्रधानाचार्य महोदया को भेंट की और श्रीमती शुभा श्रीवास्तव ने श्री सुधीर यादव (अपोलो हॉस्पिटल के कार्यक्रम संयोजक) को भेंट की,कार्यक्रम में संस्था जी एस सोशल की ओर से सर्वश्री वीरेंद्र कुमार,अमित त्रिपाठी,धनंजय भारतीय,मुकेश शुक्ला,सुबोध भारद्वाज,पंकज शुक्ला, राजेंद्र सिंह बिष्ट, आकाश सिंह, मयंक गुप्ता अभिषेक निगम,सर्वश्रीमती शुभा श्रीवास्तव,सुनीता शुक्ला,मधु पराशर,मधु चौहान,नूपुर श्रीवास्तव,उषा भारद्वाज इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया, अरुण कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपोलो हॉस्पिटल सभी कार्यकर्ताओं को और प्रबंध समिति का ह्रदय से धन्यवाद दिया।