आगरा: संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूम बच्चों की मौत से सनसनी, इलाके में मचा हड़कंप

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब गुरुवार रात दो मासूम बच्चों की संदिग्ध हालात में अचानक मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, बच्चों के पिता हलवाई की दुकान से दूध लेकर घर लौटे थे। दूध पीने के बाद दोनों बच्चे सो गए, लेकिन रात में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
महज 11 महीने का मासूम अवान की हालत गंभीर होने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो वर्षीय बच्ची माहिरा को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
दोनों बच्चों की मौत रहस्य बनी हुई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया और मौके से साक्ष्य जुटाए। एसीपी और थाना पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर दहशत और शोक का माहौल है।