लखनऊ: बंथरा में हुंडई कार और ई-रिक्शा की टक्कर, रिक्शा चालक घायल, कार चालक हिरासत में

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ, 9 जुलाई 2025। राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नारायणपुर रोड स्थित मोहन रोड चौराहे के पास तेज रफ्तार हुंडई कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ई-रिक्शा जैसे ही मोड़ पर पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में आ रही हुंडई कार ने उसे सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर बंथरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल ई-रिक्शा चालक को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने मौके से गुडंबा निवासी कार चालक विवेक शुक्ला को उसकी कार सहित हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा लापरवाह ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों के प्रति उदासीनता की एक और चेतावनी है। पुलिस प्रशासन अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहा है।