जनपद हापुड़: स्वाट टीम व पिलखुवा पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़

रिपोर्ट: आलम अंसारी
हापुड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्वाट टीम व थाना पिलखुवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश कर गैस एजेंसी मैनेजर के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण किया।
दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद
पुलिस ने इस कार्रवाई में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से—
✅ ₹1,30,000/- नकद (लूट की रकम)
✅ रुपये जमा करने की पर्ची
✅ एक हैंड बैग
✅ अवैध हथियार
✅ लूट के पैसे से खरीदी गई बाइक बरामद की गई।
इन अपराधों में थे शामिल
गिरफ्तार अपराधी सीरियल लुटेरे हैं और पहले भी कई बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं:
गाजियाबाद, थाना सिहानी गेट – 13 फरवरी 2025 को पेट्रोल पंप कर्मचारी से ₹10,70,000/- और स्कूटी की लूट।
गाजियाबाद, थाना कविनगर – 27 मई 2024 को HPCL पेट्रोल पंप मैनेजर से ₹9,50,000/- की लूट।
अपराधी बिजेंद्र का आपराधिक इतिहास
गुजरात (अहमदाबाद, 2014) – ₹1.09 करोड़ की लूट और हत्या, 6 साल जेल में रहने के बाद 2024 में जमानत पर बाहर आया।
बिजनौर (2001) – ₹3,50,000/- की पेट्रोल पंप लूट।
अंतर्राज्यीय गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े
गिरफ्तार अपराधी योजनाबद्ध तरीके से रेकी कर लूट को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ हापुड़, गाजियाबाद, गुजरात सहित कई राज्यों में हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य राज्यों से इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
हापुड़ पुलिस की इस कार्रवाई से बड़े लूट गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिससे अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।