गंगा में आत्महत्या के लिए ओवरब्रिज से कूद रही थी युवती… स्थानीय लोगों ने जेसीबी से बचाई जान

- रिपोर्ट:आलम अंसारी
हापुड़
तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में एक युवती की जान स्थानीय लोगों ने समझबूझ का परिचय देते हुए बचा ली. बताया जा रहा है की युवती बृजघाट के गंगा पुल से आत्महत्या के इरादे से गंगा में छलांग लगाने वाली थी, लेकिन स्थानीय व्यक्ति ने उसके हाथों को रेलिंग के फ्लांगते ही पकड़ लिया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से युवती को रेलिंग से वापस अंदर की ओर सुरक्षित बचा लिया. बताया जा रहा है कि युवती अपने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर गंगा में आत्महत्या के इरादे से कूदने के लिए आई थी.
जानकारी के अनुसार तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में रहने वाली एक युवती को उसके पिता ने किसी बात को लेकर डांट दिया. इसके बाद युवती आत्महत्या करने के इरादे से बृजघाट के गंगापुल पर पहुंच गई और वहां लगी सेफ्टी रेलिंग को फ्लांगते हुए गंगा में कूदने के लिए तैयार हो गई. इसी दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने युवती का हाथ पकड़ लिया और उसे गंगा में कूदने नहीं दिया. इसकी जानकारी जब आसपास के लोगों ने पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जेसीबी की मदद से युवती को रेलिंग से वापस अंदर खींच लिया. पुलिस ने बाद में युवती को उसके परिवारजनों के सुपुर्द किया है. गंगा में आत्महत्या के लिए आई युवती को बचाते हुए की वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।