अवैध शस्त्र बनाने वाले फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार,भारी मात्रा में असलाह बरामद

- रिपोर्ट सुनील जायसवाल
सहारनपुर: सहारनपुर की थाना देवबंद पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अभियुक्त धनपाल सिंह और दानिश को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और शस्त्र बनाने के उपकरण भी मौके से बरामद किए हैं, शस्त्र फैक्ट्री को चलाने वाला तेल्लू सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है, जिसकी तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों के पास कोई भी काम धंधा नहीं था और नहीं कोई काम जानते थे, मगर हम लोग देसी तमंचे तैयार कर लेते थे जिसके बाद इन तीनों ने मिलकर घर में ही अवैध शस्त्र बनाने शुरू कर दिए और उनको अच्छे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने लगा , शास्त्र फैक्ट्री की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और उन्होंने आज इन्हें मौके से धर दबोचा।
एसपी देहात सागर जैन ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम तैय्यबपुर में एक घर में अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री चल रही थी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा तो वहां से भारी मात्रा में शस्त्र और शास्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं, पुलिस ने दो अभियुक्तों को मौके से ही पकड़ लिया, लेकिन इनका एक साथी तेल्लू सिंह मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं, जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।