नवागंतुक जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार बन्धुओं के साथ की प्रेस वार्ता

- रिपोर्ट: अमित कुमार
अयोध्या: जनपद के नवागंतुक जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सम्मानित पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेस वार्ता की।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कल देर शाम को जनपद अयोध्या का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। इससे पूर्व उनके द्वारा जिलाधिकारी चन्दौली के साथ साथ विभिन्न पदों पर कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुझे अयोध्या जी की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अयोध्या को विश्व पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किये जाने का शासन व प्रशासन द्वारा निरन्तर प्रयास जारी है, जिसके क्रम में यहां विभिन्न परियोजनाओं व योजनाओं का संचालन हो रहा है और जनपद में आमजन/श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता रहेगी और साथ साथ संचालित योजनाओं को भी गुणवत्ता व समयबद्ध पूर्ण कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाने तथा उनकी समस्या व शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय में 10 से 12 बजे तक बैठकर सुनते हुए उनका निराकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण व बैठक करते हुए उसको भी शासन की मंशा के अनुरूप क्रियान्वित कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग के साथ साथ विभिन्न शिकायत पोर्टल संचालित है जिसका आम जनमानस अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है और उसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 महेंद्र कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अशोक कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, विशेष कार्याधिकारी राम अचल व कौशल श्रीवास्तव, सूचना विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।