गरीब बच्चों को हुसैनगंज पुलिस कर्मियों और हजरतगंज एडीसीपी ने बांटी मिठाई और फल

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: हुसैनगंज पुलिस ने होली के अवसर पर गरीब बच्चों के बीच मिठाइयाँ और फल बांटकर खुशियाँ फैलाईं, जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस पहल को लेकर हुसैनगंज पुलिस की सराहना की जा रही है।
हुसैनगंज एडीसीपी मनीष सिंह और इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता ने गरीब बच्चों को मिठाइयाँ और फल बांटे, वहीं किला चौकी इंचार्ज अवधेश यादव और दीवान विनय सिंह ने बिस्किट और नमकीन भी वितरित किए।
थाना हुसैनगंज पुलिस के अन्य सदस्यों ने भी इस मौके पर बच्चों को मिठाइयाँ बांटी, जिसमें सिपाही सचिन कुमार, रवि सिंह और कयामुद्दीन भी शामिल थे।
लोगों ने होली के इस पर्व पर हुसैनगंज पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सराहना की और इसे एक बेहतरीन पहल बताया।
हुसैनगंज पुलिस की इस पहल ने सभी पुलिस वालों के लिए एक मिसाल कायम की है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है।