उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
सपा मुख्य सचेतक कमाल अख्तर के अवैध बैंक्वेट हॉल वाइट हाउस और शराब का अड्डा गजल बार को प्रशासन ने किया शील

- रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा
मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक कमाल अख्तर जिसने विधान सभा मे टैक्स को लेकर झूठ फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की थी। मुरादाबाद नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने टैक्स चोरी के साथ साथ कई खामियों की वजह से उसका बैंक्वेट हॉल वाइट हाउस और शराब का अड्डा गजल बार को मुरादाबाद के दिव्यांशु पटेल के आदेश पर प्रशासन ने सीज कर दिया है और अधिकारियों ने कुर्की की प्रक्रिया की भी शुरू कर दी है।
आपको बता दूं कि कमाल अख्तर पर रमजान में अपने होटल और गजल बार में लोगों को चोरी से दारू पिलाने का काम कर रहा था। कमाल अख्तर जैसे लोग योगी सरकार में भी जिसने विधान सभा मे टैक्स को लेकर झूठ फैलाकर माहौल खराब करने की पूरी कोशिश की थी। अब शासन प्रशासन को लगातार ठेका दिखाने का काम कर रहा हैं।