मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के संबंध में समीक्षा बैठक की

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपर सचिव, प्रमुख सचिव, और सचिव गण की उपस्थिति में प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लक्ष्य के तहत जारी प्रयासों और अब तक की प्रगति की समीक्षा की।
इस बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने OTDE (One Trillion Dollar Economy) लक्ष्य के तहत विभागों में हो रहे प्रयासों और अद्यतन प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन OTDE की सफलता के लिए हर विभाग को अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी होगी। उन्होंने अधिकारियों से अपने पोटेंशियल को पहचानने और नए आयामों का विस्तार करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर पर विभागवार तय लक्ष्य की समीक्षा हर पखवाड़े में करने की बात कही, और मंत्री स्तर पर मासिक समीक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों को निर्देश दिया कि उनका कोई भी बकाया भुगतान लंबित नहीं रखा जाए और आयुष्मान कार्ड धारक मरीज के इलाज के बाद अधिकतम एक महीने में अस्पताल का भुगतान नियमानुसार कर दिया जाए। इसके अलावा, नए अस्पतालों को भी इम्पैनल करने का निर्देश दिया।
गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र में सुचारु जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी आम आदमी को पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए।
ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को फील्ड में उतरकर सभी डिस्कॉम की नियमित अंतराल पर समीक्षा करने और उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि उनकी समस्याओं का निस्तारण हो सके।
निर्माणाधीन राज्य विश्वविद्यालयों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का भी मुख्यमंत्री ने आदेश दिया, ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी शासकीय कार्मिकों को ‘मिशन कर्मयोगी’ से जोड़ा जाए और इसकी मॉनीटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाए।