UP के प्रयागराज में शादी के महज 2 दिन बाद दुल्हन बनी माँ, युवक ने अपनाने से किया इंकार

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करछना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां शादी के मात्र दो दिन बाद ही नव विवाहिता ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। घटना गांव जसरा की है, जहां करछना के एक युवक की बारात गई थी। शादी के अगले दिन रिसेप्शन हुआ और तीसरे दिन दुल्हन ने बच्चे को जन्म दिया।
युवक ने अपनाने से किया इंकार
बच्चे के जन्म के बाद युवक ने अपनी पत्नी को अपनाने से इंकार कर दिया। युवक का कहना था कि उनकी शादी करीब चार महीने पहले तय हुई थी, और इस बच्चे से उनका कोई संबंध नहीं है। वहीं, लड़की पक्ष का कहना है कि विवाह से पहले युवक और युवती एक-दूसरे से संपर्क में थे, और उनकी शादी इसी आधार पर तय हुई थी।
समस्या का समाधान
इस मामले का समाधान अब DNA टेस्ट से ही होगा, जो इस रहस्य को सुलझा सकेगा। फिलहाल, गांव में पंचायत आयोजित की गई और जच्चा-बच्चा को लड़की के मायके भेज दिया गया है, ताकि मामले की जांच की जा सके।
इस घटना के बाद से गांव में यह चर्चा का विषय बन गया है और सभी की निगाहें अब DNA टेस्ट की रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।