अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
पुलिस ने 72 घंटे में मोबाइल लुटेरों को दबोचा

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 72 घंटे के भीतर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और वजीरगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
28 फरवरी 2025 को आशीष मिश्रा नामक व्यक्ति का गुलाब टाकीज के सामने से आईफोन लूट कर लुटेरे फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों की मदद से अपराधियों की पहचान कर शहीद स्मारक के पास से तैय्यब और मो. सद्दाम नामक दो लुटेरों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटा हुआ आईफोन, एक अन्य मोबाइल फोन और चोरी की स्कूटी भी बरामद की है।