वडोदरा के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को दी गई छुट्टी

गुजरात के वडोदरा में भायली इलाके में स्थित नवरचना स्कूल सहित तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल के प्रिंसिपल को शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे एक ई-मेल के जरिए यह धमकी दी गई। ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल की पाइपलाइन में बम लगाए गए हैं।
मौके पर पहुंची बम निरोधक टीम:
धमकी की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते, क्राइम ब्रांच, और स्थानीय पुलिस की टीमें तुरंत स्कूल पहुंचीं। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल को खाली कराया गया और बच्चों को छुट्टी दे दी गई। बम निरोधक टीम ने स्कूल परिसर का निरीक्षण शुरू कर दिया है, जबकि क्राइम ब्रांच और पीसीबी पुलिस तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं।
हड़कंप के पीछे हाई-प्रोफाइल स्कूल:
सूत्रों के अनुसार, नवरचना स्कूल में वरिष्ठ अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चे पढ़ते हैं। इस वजह से धमकी ने प्रशासन को ज्यादा सतर्क कर दिया है। पुलिस ने बम की धमकी देने वाले शख्स की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।
पिछले हफ्ते मुंबई में भी मिला था धमकी भरा ईमेल:
यह पहली बार नहीं है जब स्कूलों को बम धमकी मिली हो। मुंबई के जोगेश्वरी और ओशिवारा इलाकों के एक स्कूल को बीते गुरुवार को भी धमकी भरा ईमेल मिला था। उस मामले में ईमेल में दावा किया गया था कि बम अफजल के गिरोह ने लगाया है। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने वहां पहुंचकर जांच की थी।
सुरक्षा इंतजाम कड़े:
वडोदरा पुलिस ने बच्चों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। बम निरोधक टीम और पुलिस की जांच जारी है। ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है और अभिभावकों में चिंता का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।