छह महीनों से जल आपूर्ति बाधित

जैदपुर।नगर पंचायत जैदपुर के वार्ड वसी नगर में छह महीनों से जल आपूर्ति से जूझ रहे लोग छह माह से पेयजल की समस्या के बाद भी नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है कई लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि से की है जल्द शुरू होने वाले पवित्र माह रमजान के दौरान भी लोगों को पानी मिलना मुश्किल बना हुआ है जल्द इस समस्या का समाधान नहीं होने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा भीषड़ गर्मी का असर शुरू होने के साथ ही पेयजल का संकट बढ़ गया है पानी की समस्या का सामना कर रहे लोगों का विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है लम्बे समय से पेयजल संकट का सामना कर रहे लोगों का कहना है कि रमजान का पाक और पवित्र महीना शुरू होने वाला है वार्ड वासी . सिराजुददीन अंसारी . अकरम. अताउर्रहमान. अरमान. जमील. जफरुल हसन. मो. इमरान शमीम. वेश. सूफियान. साबिर. जुनैद. अहमद. रिजवान आदि