अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
बस कंडक्टर से मोबाइल लूट के 9 आरोपी पकड़े

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ:
लखनऊ में पुलिस ने बस कंडक्टर से लूटपाट और मामले के मामले में 8 आरोपियों और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों से लूट गया रेडमी मोबाइल फोन वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और तीन मोटरसाइकिल बरामद की है।
मामला 26 फरवरी का है मुख्य आरोपी शहजाद खान ने दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए YoLo बस में टिकट बुक कराया था।
बस ने वहां 30 मिनट तक उसका इंतजार किया शहजाद नहीं पहुंचा तो बस रवाना हो गई।
इससे नाराज होकर शहजाद ने बस कंडक्टर को सबक सिखाने की योजना बनाई।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के लिए 5 टीमे बनाई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कॉल डिटेल रिकॉर्ड और जमीनी जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
दक्षिणी जोन सर्विलांस सेल और कृष्णा नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सभी आरोपियों को मल्हौर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।