योगी का बड़ा फैसला मिर्जापुर संग 74 जिले में पहुंचा महाकुंभ संगम का त्रिवेणी का जल
योगी सरकार की ऐतिहासिक पहल: अब मिर्जापुर के हर घर तक पहुंचेगा त्रिवेणी का पवित्र जल!

- रिपोर्ट: चंदन दुबे पत्रकार
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी सरकार केवल प्रशासनिक सफलता ही नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था और भारतीय संस्कृति के सशक्त पुनर्निर्माण के प्रति भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। महाकुंभ 2025 के दौरान पवित्र त्रिवेणी संगम का जल अब सिर्फ प्रयागराज तक सीमित नहीं रहा, उन्हों ने जन कल्याण को देखते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के वापसी पर प्रयागराज त्रिवेणी संगम गंगा जमुना सरस्वती का जल भरकर प्रदेश के 75 जिलों तक पहुंचाएं जाने का फैसला लिया है। जिसे आस्था की जन जागृति के विस्तार का बड़ा ही महत्व पहल माना जा रहा है यानी जो लोग किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ सके, वे भी अब इस पवित्र जल के स्पर्श से पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे।
हर-हर गंगे से गूंजेगा मिर्जापुर, जल पहुंचेगा हर सनातनी तक!
महाकुंभ के समापन के बाद फायर ब्रिगेड की 300 से अधिक गाड़ियां त्रिवेणी संगम का जल भरकर उन जिलों की ओर लौट रही हैं, जहां से वे कुंभ मेले के दौरान तैनात की गई थीं।अब इन गाड़ियों से संगम का पवित्र जल आम जनता और सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच वितरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल न केवल धार्मिक बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम मानी जा रही है।
आस्था से जुड़े रहेंगे लोग, हिंदू सांस्कृतिक पुनर्जागरण की ओर बढ़ रहा भारत!
इस ऐतिहासिक निर्णय के पीछे केवल धार्मिक उद्देश्य नहीं, बल्कि एक बड़ी सांस्कृतिक सोच भी है। त्रिवेणी संगम का जल उन करोड़ों हिंदुओं तक पहुंचेगा, जो महाकुंभ का हिस्सा नहीं बन सके। यह कदम भारतीय सनातन संस्कृति और परंपराओं को आधुनिक दौर में पुनर्जीवित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
आस्था का डिजिटलीकरण नहीं, बल्कि जड़ों से जुड़ने की पहल!
विपक्ष चाहे इस पहल को राजनीति से जोड़ने की कोशिश करे, लेकिन हकीकत यह है कि यह पहली बार हो रहा है जब सरकार ने सनातन आस्था को प्रत्येक सनातनी तक पहुंचाने का प्रयास किया है। यह कोई डिजिटल युग का वर्चुअल अनुभव नहीं, बल्कि वास्तविक आध्यात्मिक जुड़ाव की कोशिश है।
हर बूंद अमृत, हर घर में पुण्य की वर्षा!
चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि, हर जिले में यह जल पहुंचेगा। भले ही किसी को सिर्फ एक बूंद मिले, लेकिन यह अमृत के समान होगी, जिससे सनातनी आस्था और मजबूत होगी।
धर्म से कनेक्ट, आध्यात्म से रिसेट!
यह सिर्फ पानी नहीं, बल्कि आस्था और सनातनी संस्कृति का प्रवाह है, जो योगी सरकार की दूरदृष्टि को दर्शाता है। अब मिर्जापुर समेत पूरे प्रदेश में हर घर “हर-हर गंगे” के उद्घोष से गूंजेगा, और आस्था का यह प्रवाह हिंदू संस्कृति को और सशक्त बनाएगा।