उन्नाव: ‘पहले एक जिला-एक माफिया था, अब एक जिला-एक उत्पाद है’ — राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी

उन्नाव। संसदीय कार्य और औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने बुधवार को उन्नाव जिले के सदर तहसील स्थित मुर्तजानगर गांव में आयोजित भारतीय जनहित महासभा के सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा, “पहले एक जिला-एक माफिया हुआ करता था, लेकिन अब एक जिला-एक उत्पाद की नीति से प्रदेश तरक्की की राह पर है।”
यह कार्यक्रम भारतीय जनहित महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद मौर्य की अगुवाई में आयोजित किया गया था। मंत्री सैनी ने दोपहर एक बजे भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं। “पहलगाम में हुए हमले का जवाब पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर दिया गया,” उन्होंने कहा। राज्य में माफियाओं के सफाए को लेकर उन्होंने योगी सरकार की सख्ती की सराहना की।
उन्होंने विभिन्न योजनाओं—पेंशन, आवास योजना आदि—की जानकारी दी और पात्र लोगों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ अवश्य लें।
इस मौके पर संस्था की ओर से मंत्री सैनी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विनोद मौर्य ने शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा, “हर परिवार अपने बच्चों को शिक्षा दे, तभी समाज, प्रदेश और देश का विकास संभव है।”
इस कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण—महादेव कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, सुभाष, शिवचंद्र, अतुल, राम गोपाल, कुलदीप सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।