अज्ञात लोगों ने घर में खड़ी मोटरसाइकिल को लगाई आग, आंग की लपटों से मोटरसाइकिल ओर बिजली मीटर हुआ जल कर खाक
घटना सीसीटीवी में हुई कैद

- रिपोर्ट: शशि गुप्ता
अलीगढ़: दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के अंतर्गत दुबे की पड़ाव का है। यहां जीटी रोड स्थित एक मकान में खड़ी मोटरसाइकिल को कुछ लोगों ने घर में घुसकर आंग के हवाले कर दिया। जिसकी वजह से मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। मोटरसाइकिल जलने की वजह से घर में लगा बिजली का मीटर एवं अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। जैसे ही इस घटना की सूचना मकान मालिक को हुई मकान मालिक ने तत्काल जैसे तैसे आंग पर काबू पाया, जब तक मकान मालिक ने आग बुझाई जब तक मोटरसाइकिल पूरी तरह जल चुकी थी। जिसकी वजह से मकान मलिक का काफी नुकसान हुआ है। मकान मालिक ने बताया कि घर में घुसे लोगों के द्वारा चोरी की मंशा नहीं थी। लेकिन क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी इन लोगों के द्वारा इसी तरह से मोटरसाइकिल को आग लगाने की घटना की गयी है। यह गिरोह शहर में सक्रिय हो चुका है। जो केवल मोटरसाइकिल को आंग के हवाले करके नुकसान पहुंचता है। इस पूरी घटनाक्रम की जानकारी मकान मालिक के द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।