ताज़ा खबरेंभारत
पिस्तौल के दम पर टोल से निकले दो वाहन

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुरैना में टोंक-चिरगांव हाईवे 552 पर स्थित रतिरामपुरा टोल पर हथियार लहराकर दो लग्जरी वाहन बिना टैक्स चुकाए फरार हो गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टोलकर्मी भयभीत खड़ा रहा, पुलिस युवक की पहचान व वाहन की तलाश में जुटी है।
अगर ट्रोल कर्मी ट्रोल टैक्स मांगता तो, बड़ा हादसा हो सकता था।वह सहमा हुआ चुपचाप खड़ा रहा, और उन्हें जाने दिया।
अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है।