कानपुर में दर्दनाक घटना 80 वर्षीय महिला पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नोच-नोच कर मार डाला

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
कानपुर के विकास नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 80 वर्षीय मोहनी देवी को उनके ही पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नोच-नोच कर मार डाला. मोहनी देवी उसे अपने बच्चे की तरह पालती थीं, लेकिन रविवार को जब वह आंगन में थीं, तभी कुत्ते ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
परिवार को पहले लगा कि कुत्ता किसी बाहरी व्यक्ति पर भौंक रहा है, लेकिन चीखें सुनकर बाहर आने पर देखा कि महिला खून से लथपथ पड़ी थीं। कुत्ते के हमले से उनके चेहरे, पेट और कमर पर गंभीर घाव हुए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद ने पुलिस और नगर निगम को बुलाया। टीम ने काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को काबू में लिया. इस घटना के बाद पालतू कुत्तों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय पार्षद ने मांग की है कि पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जाए और उनके मालिकों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर कुत्ते ने अचानक हमला क्यों किया।