उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत

यातायात जाम की समस्या से त्रस्त व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले की बैठक 

दिनभर यातायात जाम की समस्या से जूझ रहे हैं, बर्लिंगटन चौराहे से ऑडियन सिनेमा चौराहे और शुभम सिनेमा तक के व्यापारी  यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डीसीपी यातायात से मिलेगा आदर्श व्यापार मण्डल का प्रतिनिधिमंडल: संजय गुप्ता रोडवेज की बसों का रुट बदलने तथा ओडियन सिनेमा चौराहे पर एवं शुभम सिनेमा के निकट यातायात पुलिसकर्मियों की स्थायी तैनाती की मांग करेगा, आदर्श व्यापार मण्डल।

  • रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा

लखनऊ।

लंबे समय से कैंट रोड बर्लिंगटन चौराहे से ओडियन सिनेमा चौराहे एवम् शुभम सिनेमा तक दिनभर यातायात जाम की समस्या से जूझ रहे, त्रस्त व्यापारियों ने ओडियन सिनेमा प्रांगण पर शुक्रवार देर शाम बैठक की
बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं लखनऊ नगर के महामंत्री संजय त्रिवेदी मौजूद रहे
कैन्ट रोड के व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता को दिनभर यातायात जाम की समस्या के कारण चौपट हो रहे व्यापार की अपनी पीड़ा बताई
कैन्ट रोड के व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता को जानकारी देते हुए बताया दिन भर रोडवेज की बसों के आवागमन के कारण यातायात अवरुद्ध रहता है।
जिससे व्यापारियों को भारी असुविधा हो रही है
तथा अक्सर लोग चोटिल भी होते हैं तथा कुछ माहपूर्व शुभम सिनेमा के निकट दुर्घटना में एक मृत्यु भी हो चुकी है
व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता को यातायात जाम की समस्या का मुख्य कारण दिन भर इस रोड पर रोडवेज की बसों का आवागमन बताया
व्यापारीगणो ने प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी देते हुए कहा दिनभर इस रोड पर रोडवेज की बसें निकलती है जबकि पहले से ही कैंट रोड पर यातायात का दबाव बहुत अधिक रहता है। इसी कारण जाम की समस्या बनी रहती है।
कैन्ट रोड के व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता से जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों से मिलकर रोडवेज की बसों का रुट बदलवाने की मांग की तथा अधिकारियों से मिलकर ओडियन सिनेमा चौराहे पर एवं शुभम सिनेमा के निकट स्थाई रूप से यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग किए जाने की बात कही
व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता से कहा इस रोड पर इमा थॉमसन स्कूल, सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल ,लालबाग किड्स स्कूल भी है जिसके कारण बच्चों को और उनके अभिभावकों को भी भारी असुविधा होती है।
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बाज़ार का दौरा कर
समस्या का संज्ञान लिया तथा व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा शीघ्र ही संगठन का प्रतिनिधिमंडल डीसीपी यातायात एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान कराएगा
बैठक में संगठन के नगर महामंत्री संजय त्रिवेदी, मनीष अवस्थी ,विजय साहू ,श्याम लाल गुप्ता, अमित वैश्य, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद नसीम,महेश जात्यानी ,अनिल साहू ,अरविंद कुमार ,मोहम्मद शमीम, सैफ़ अली ,रेहान अली , आकाश, विनय मिश्रा, महेश ,अजय कनौजिया,अरविंद कुमार मोहम्मद साजिद शुभम जैसवाल,सलीम आजाद ,धर्मेन्द्र सविता, मोहम्मद तौसीफ,शहरोज रसूल, माजिन रसूल, मुहम्मद अकरम, धीरेन्द्र दीक्षित ,तौफिक ,आदिल एहतेशाम सहित बड़ी संख्या में कैन्ट रोड के व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button