आज विधान सभा का दूसरे दिन: ऊर्जा मंत्री बोले – ना बिजली महंगी होंगी, ना निजीकरण से किसी की नौकरी जाएगी

- रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा
लखनऊ: सपा विधायक इंजीनियर सचिन यादव ने विधान सभा में बिजली के निजीकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या वह बिजली का निजीकरण रोकने पर विचार करेगी। इस पर ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिजली महंगी नहीं होंगी। विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा है कि बिजली महंगी हो जाएंगी। निजीकरण से किसी की नौकरी और आरक्षण पर कोई असर नहीं पड़ेगा, यह उपभोक्ता हित में किया जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि रर्ड्सस के तहत बिजली क्षेत्र का कायाकल्प किया जा रहा है। अगले दो सालों में 28,92,336 खंभे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से 26 लाख खंभे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिल में गड़बड़ी के कारण 3,394 मीटर रीडरों की सेवा समाप्त कर दी गई है और 28 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मंत्री ने बताया कि बिजली विभाग की बिगड़ी हालत के लिए सपा जिम्मेदार है, क्योंकि वे 1.42 लाख करोड़ रुपये के घाटे के साथ सत्ता से गए थे। मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के कारनामों और हमारी सरकार के प्रयासों के बावजूद विभाग में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
सपा विधायक ने सवाल किया कि जब इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारा है, तो फिर निजीकरण क्यों किया जा रहा है?