उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत

हाथरस में फिर गूंजेगा ‘जय दाउजी’ का जयघोष, लख्खी मेला 2025 की तैयारियाँ तेज

  • रिपोर्ट: प्रतीक वार्ष्णेय

हाथरस: परंपरा, श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा लख्खी मेला श्री दाउजी महाराज एक बार फिर हाथरस की पावन धरती पर पूरे उल्लास के साथ सजने जा रहा है। 114वीं वर्षगांठ पर यह ऐतिहासिक मेला और भी भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा।

जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक में मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए।

गणेश चतुर्थी से आरंभ, बल्देव छठ को उद्घाटन
बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मेले का शुभारंभ 27 अगस्त 2025 (गणेश चतुर्थी) को परंपरागत पूजा-अर्चना के साथ होगा, जबकि 29 अगस्त (बल्देव छठ) को भव्य रूप से उद्घाटन प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विगत वर्ष लख्खी मेले को राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है, जिससे इसकी महत्ता और व्यापकता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

समयबद्ध कार्य योजना के निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मेला आयोजन की समस्त व्यवस्थाएँ पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित की जाएं।

इसके तहत –

  • आवश्यक समितियों का गठन,
  • आय-व्यय से संबंधित सभी कार्यों का समय पर निष्पादन,
  • यातायात, साफ-सफाई, चिकित्सा, पेयजल व सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

The slogan of 'Jai Dauji' will resonate again in Hathras, preparations for Lakkhi Mela 2025 are in full swing

प्रशासनिक अमला जुटा तैयारियों में
इस अहम बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी हाथरस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि श्री दाउजी महाराज का लख्खी मेला धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और जनमानस की गहन भागीदारी का प्रतीक है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देशभर से सम्मिलित होते हैं। इस बार के आयोजन को और भी स्मरणीय बनाने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button