मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने मनकामेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया

वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द
लखनऊ।
आपको बताते चले कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व के दृष्टिगत शहर की साफ-सफाई, लाइटिंग, मंदिरों व कावड़ियों को जाने वाले मार्गो का जायजा लेने लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब निकली फील्ड पर, उन्होंने डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर पर बैरिकेडिंग, साफ-सफाई और विशेष लाइटिंग की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित कराते रहे। कांवड़ियों द्वारा जाने वालों मार्गों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करते हुए। उक्त मार्गो को सुदृढ़ और सरल कराते रहे। मंदिरों के आवागमन मार्गों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाये।
और उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।