आलमबाग थाना क्षेत्र के मवैया क्रॉसिंग पर गांजा सप्लायर का आतंक

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: आलमबाग थाना क्षेत्र के मवैया क्रॉसिंग पर इन दिनों गांजा सप्लायर गैंग का आतंक देखने को मिल रहा है। स्थानीय सूत्रों की मानें तो इलाके में लंबे समय से कुछ महिलाएं खुलेआम गांजा बेचती आ रही हैं।
हर बार पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बाद यह गिरोह और अधिक सक्रिय हो जाता है। बताया जा रहा है कि यह नेटवर्क तीन थाना क्षेत्रों की सीमाओं में फैला हुआ है, जिसकी वजह से पुलिस अक्सर सीमा विवाद में उलझी रहती है और ठोस कार्यवाही नहीं हो पाती।
हाल ही में एक वायरल वीडियो के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है, जिसमें देखा जा सकता है कि सार्वजनिक स्थान पर बेधड़क गांजा बेचा जा रहा है। इसके बावजूद अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस गिरोह पर सख्त कार्यवाही करे और मवैया क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए।