अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
शिक्षक की क्रूरता: तीसरी कक्षा के छात्र को ”मुर्गा” बनाकर पीठ पर बैठ गया टीचर, मासूम का पैर हुआ फ्रैक्चर।

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा के एक छात्र पर उसके शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है।
आपको बताते चले कि घटना बिलग्राम कोतवाली इलाके के बिरौरी गांव में स्थित कल्याणी देवी बाल कल्याण केंद्र में हुई, जहां 10 वर्षीय छात्र राहुल जो झाला पुरवा गांव का निवासी है, पढ़ाई कर रहा था।
टीचर ने राहुल को ‘मुर्गा’ बना दिया और उसके ऊपर सवार हो गया मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में बताया गया है कि टीचर हर्षित तिवारी ने क्लास मे राहुल से एक सवाल पूछा।
जब राहुल ने इसका सही जवाब नहीं दिया, तो गुस्साए टीचर ने उसे जाति सूचक गालियां दीं और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की।