छावनी परिषद् द्वारा ग्रहकर, जलकर, जलप्रभार और दुकानों के किराये के लिए कैम्प आयोजित

लखनऊ: लखनऊ के सदर चौराहे के पास छावनी परिषद् ने ग्रहकर, जलकर, जलप्रभार और दुकानों के किराये को जमा करने के लिए एक कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में कई भवन स्वामियों और व्यापारियों ने अपने सभी लंबित करों का भुगतान किया और कैम्प का लाभ उठाया। इस दौरान छावनी परिषद् को लगभग 1,50,000 रुपये की राजस्व आय हुई।
कैम्प में छावनी परिषद् के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर, प्रमोद शर्मा (नामित सदस्य), पूर्व पाषर्द संजय दयाल और अंजुम आरा (पूर्व पाषर्द) भी उपस्थित रहे। कैम्प में उपस्थित भवन स्वामियों और व्यापारियों ने ऑनलाइन ग्रहकर, जलकर, जलप्रभार और दुकानों के किराये आदि को जमा करने में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इस पर मुख्य अधिशासी अधिकारी ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
सदर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू और अन्य व्यापारियों ने सुझाव दिया कि इस कैम्प को अगले तीन दिनों के लिए यथास्थान पर ही जारी रखा जाए ताकि अधिक से अधिक लोग अपना कर भुगतान कर सकें। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों की मांग को स्वीकार करते हुए मौके पर मौजूद कर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कैम्प की अवधि 3 दिन बढ़ाई जाए। इसके अतिरिक्त, आगामी दिनों में भी नए स्थानों पर कैम्प आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इन नए स्थानों में 07 मार्च 2025 को बड़ी लाल कुर्ती, 08 मार्च 2025 को छोटी लाल कुर्ती, 09 मार्च 2025 को हाता राम दास और 10 मार्च 2025 को तोपखाना बाजार में भी कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में कार्यालय छावनी परिषद् के इन्द्रपाल (कर अधीक्षक), आशीष दीक्षित (कर निरीक्षक), जितेन्द्र कुमार वर्मा, अशोक कुमार और कर विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।