उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाया गया प्राकृतिक होली का रंग
होली खेलने के लिए प्राकृतिक रंगों का करें अधिक से अधिक प्रयोग

- रिपोर्ट: आलम अंसारी
हापुड़: आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा होली पर प्राकृतिक तरीकों से हर्बल गुलाल बनाए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की दीदियों को इसके लिए बधाई दी है तथा उनसे हर्बल गुलाल भी क्रय किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह गुलाल पूर्णतः ऑर्गेनिक व बिना केमिकल से बनाए गए हैं जो की हस्त निर्मित भी है l
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए की स्वयं सहायता समूह की दीदीयों द्वारा बनाए गए प्राकृतिक गुलाल रंग को विक्रय करने हेतु जनपद की समस्त तहसीलों एवं ब्लॉक स्तर पर स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करें जिससे स्वयं सहायता समूह की दीदीयों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके एवं शासन की मंशा अनुरूप होली के पर्व को प्राकृतिक रंगों से मनाया जा सके l