लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली

- वरिष्ठ संवाददाता – राजीव आनंद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को समन्वय बनाकर दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना होगा।
सड़क सुरक्षा को लेकर लिए गए अहम निर्णय:
✅ सभी एक्सप्रेस-वे पर अस्पतालों की व्यवस्था अनिवार्य होगी।
✅ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से हो।
✅ विद्यालयों के पाठ्यक्रम में ट्रैफिक नियमों को शामिल किया जाए।
✅ डग्गामार वाहनों और ओवरलोडेड ट्रकों पर प्रभावी कार्रवाई हो।
✅ हाईवे के किनारे शराब की दुकानें पूरी तरह बंद हों।
✅ ओवर स्पीड, नशे में ड्राइविंग और रेड लाइट जंप जैसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई हो।
✅ नाबालिग बच्चों को ई-रिक्शा चलाने की अनुमति न दी जाए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।