अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
लखनऊ में ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा, सुपारी के पैसे को लेकर हुई थी हत्या
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने किया सनसनीखेज खुलासा, सभी आरोपी गिरफ्तार

- वरिष्ठ संवाददाता – राजीव आनंद
लखनऊ: डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने 24 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि सगी मां-पिता की हत्या के लिए सुपारी का पैसा न देने पर युवक की हत्या कर दी गई।
घटना लखनऊ के PGI इलाके की है, जहां शहीद पथ पर प्रॉपर्टी डीलर विनायक का शव बरामद हुआ था। पुलिस जांच में पता चला कि विनायक ने अपने ही माता-पिता की हत्या की साजिश रची थी। लेकिन जब उसने सुपारी के पैसे नहीं दिए, तो अपराधियों ने उसी की हत्या कर दी।
डीसीपी शशांक सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इस हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।