यूपी में IPS तबादला जल्द, बदलेंगे कई कमिश्नर, एसपी !

- रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा
लखनऊ: अंबेडकर जयंती के सुरक्षित और शांतिपूर्ण निपटने के बाद आईपीएस अफसरों की तबादला सूची को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। आईपीएस अफसरों में बड़े पैमाने पर फेरबदल होने जा रहे है. इनमें करीब एक दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले की तैयारी है. जिन अफसरों को एक ही जिले में करीब ढाई साल हो गया है उन्हें भी नई तैनाती देने की तैयारी है. वहीं जिन अफसरों की कामकाज को लेकर शिकायत है उन्हें साइड पोस्टिंग में भेजा जा सकता है.
प्रमोट हुए चार जिलों के कप्तान सहित कई बदलेंगे:
मुजफ्फरनगर, झांसी, फतेहगढ़ और मथुरा के पुलिस कप्तान डीआईजी के पद पर प्रमोट हो चुके हैं. इनके तबादले तय हैं. इन चार अफसरों में से दो का किसी रेंज में जाना तय है. इसके अलावा कानपुर देहात, बाराबंकी, इटावा, बुलंदशहर, अयोध्या, गोरखपुर, कौशांबी, हमीरपुर, बागपत, संत कबीरनगर के पुलिस कप्तानों की तैनाती को भी लगभग दो साल या इससे भी ज्यादा हो चुके हैं. इन जिलों में भी फेरबदल संभावित है.
गाजियाबाद व नोएडा कमिश्नरेट में दोनों कमिश्नर की तैनाती को लगभग ढाई साल हो चुके हैं. नोएडा कमिश्नर एडीजी के पद पर प्रोन्नत हो चुकी हैं. उन्हें भी नई जिम्मेदारी मिल सकती है. वर्ष 2018 बैच के अफसरों को जिले का चार्ज मिल सकता है.
रेंज में होंगे बदलाव:
आईजी रेंज बरेली डॉ. राकेश सिंह इसी माह रिटायर हो रहे है. उनकी जगह किसी नए को तैनाती मिलेगी. इसके साथ ही लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय एडीजी के पद पर प्रमोट हो चुके हैं उनका भी तबादला तय है. आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार की तैनाती को भी दो साल से ज्यादा हो चुके हैं. उन्हें भी नई जिम्मेदारी मिल सकती है. एडीजी अजय आनंद भी इसी माह रिटायर हो रहे हैं. आईजी मीरजापुर राकेश प्रकाश सिंह की भी जिम्मेदारी बदल सकती है। सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा जोन में लंबे समय से तैनात अफसरों को भी इधर से उधर किया जा सकता है।