मेरठ: विक्रांत ने दिखाई दरियादिली, सगाई में मिली 7 लाख की रकम लौटा कर पेश की मिसाल

- वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनंद
मेरठ में विक्रांत नाम के युवक ने इंसानियत और दरियादिली की अनूठी मिसाल पेश की। सगाई के मौके पर वधू पक्ष की ओर से उन्हें 7 लाख रुपये दिए गए, लेकिन विक्रांत ने सगाई की चौकी पर ही इसमें 1100 रुपये जोड़कर पूरी रकम वापस कर दी।
“लड़की दे रहे हो, यह क्या कम है?” – विक्रांत
रकम लौटाते हुए विक्रांत ने कहा,
“आप अपनी बेटी हमें सौंप रहे हैं, यही सबसे बड़ा धन है। जब जरूरत होगी, मांग लूंगा।”
समाज में चर्चा का विषय बनी यह पहल
आज के समय में जहां लोग एक-एक रुपये के लिए लड़ते हैं, वहीं विक्रांत का 7 लाख रुपये ठुकराना समाज के लिए एक प्रेरणा बन गया है। उनकी इस दरियादिली की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
बेटियों को सम्मान देने की अनूठी मिसाल
विक्रांत के इस कदम ने यह संदेश दिया कि एक मां-बाप जब अपनी बेटी को पराए घर में सौंपते हैं, तो वही सबसे बड़ा धन होता है। पैसे की कोई कीमत नहीं होती, बल्कि संबंधों की अहमियत सबसे ऊपर होती है।
👉 विक्रांत के इस सराहनीय कार्य को लेकर पूरे समाज ने उन्हें सलाम किया है।